जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने की मिनी फायर ब्रिगेड अग्निशमन वाहन की घोषणा

 


जालौर ( श्रवण कुमार ) नगर परिषद के बाजार और भीतरी इलाको में कभी भी अग्नि दुर्घटना होने पर बड़ी फायर ब्रिगेड शहर के भीतरी इलाके में जाने की समस्या होती है इस पर जालोर शहर की जनता की ओर से कई बार मिनी फायर ब्रिगेड की मांग की गई है विधायक ने नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक में भी सभापति महोदय,आयुक्त महोदय ओर पार्षदगण द्वारा इस मांग पर स्वीकृति देने का आश्वासन दिया था अब जनता के मांग के आधार पर स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास निधि के तहत जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने नगर परिषद जालोर को एक मिनी फायर ब्रिगेड हेतु 15लाख रुपए के बजट की स्वीकृति प्रदान की है इससे जालोर की जनता को शहर के भीतरी इलाको में जल्दी अग्निशमन वाहन मिलने की सुविधा मिल सकेगी जिससे एक बहुत बड़ी राहत आमजन को मिल सकेगी  !

और नया पुराने