दर्दनाक हादसा:हाइवे पर धवा के पास कार पलटने से विवाहिता की मौत, मासूम गंभीर घायल, तीन चोटिल

 धवा टोल नाका के समीप सोमवार दोपहर को कार पलटने से बालोतरा निवासी एक विवाहिता की मौत हो गई। वहीं चार वर्षीय मासूम गंभीर घायल हो गई। कार में सवार अन्य तीन जनों को हल्की चोटें आई। बालोतरा के हेमसागर कॉलोनी निवासी विवाहिता की एक साल पहले ही शादी हुई थी।

जानकारी के अनुसार समदड़ी रोड़ हेमसागर कॉलोनी निवासी सरस्वती (20) सोमवार को अपने पति मूलाराम, चार वर्षीय भतीजी कोमल व अपने भाई के साथ जोधपुर अस्पताल में जांच के लिए गई थी। परामर्श के बाद सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर धवा टोला नाका के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सरस्वती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कोमल गंभीर हो गई। हादसे के बाद सभी को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर घायल कोमल सहित मृतका के पति व भाई को भर्ती किया गया।


जोधपुर पहुंचने पर सरस्वती ने कार में बैठी अपनी भतीजी के साथ ली गई सेल्फी वॉट्सअप स्टेट्स पर अपलोड की थी, लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था। कुछ समय पहले मुस्कुराता यह चेहरा हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गया। कोमल भी गंभीर हालत में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

9 महीने पहले ही हुई थी शादी, परिवार में पसरा मातम
ठकराणी का जाव निवासी सरस्वती पुत्री घेवरचंद माली का करीब नौ माह पहले ही हेमसागर कॉलोनी निवासी मूलाराम पुत्र खेताराम के साथ करीब नौ माह पहले शादी हुई थी। सरस्वती के खुजली की शिकायत होने पर सोमवार सुबह वह अपने पति मूलाराम, भतीजी कोमल व अपने भाई के साथ जोधपुर में जांच के लिए गई थी। लौटते वक्त हादसा होने से सरस्वती की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर परिवार व मोहल्ले में मातम पसर गया। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।

और नया पुराने