हादसा:जीएसएस पर फ्यूज बदलने पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत

 जिले के लोहावट छीला गांव के जीएसएस पर मंगलवार तड़के 33 केवीए की लाइन पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक लाइनमैन की मौत हो गई। फ्यूज बांधने चढ़े लाइनमैन के कंरट लगते ही एक धमाके के साथ लाइन कट गई, लेकिन तब तक लाइनमैन का आधा शीर झुलस चुका था। उसकी वहीं पर मौत हो गई।


बंदी के लाखेरी गांव निवासी 40 वर्षीय अशोक बैरवा आज सुबह साढ़े पांच बजे जीएसएस पर लाइन में फ्यूज बांधने के लिए पोल पर चढ़ा। इस दौरान अचनाक लाइन चालू हो गई और वह करंट की चपेट में आ गया। हाई वोल्टेज का करंट लगते ही वह नीचे आ गिरा। धमाके की आवाज सुन जीएसएस के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक अशोक बैरवा का आधा शरीर झुलस चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को लोहावट मोर्चरी में रखवाया। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। लाखेरी से उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

और नया पुराने