पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित ,
सिवाना :-पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ ही पत्रकारों से सम्बंधित अन्य लम्बित मांगों पर अमल करने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दुर्गसिंह राजपुरोहित व सबल सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण बोथरा, ब्लॉक अध्यक्ष पारसमल के निर्देशानुसार इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन शाखा सिवाना की ओर से उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए सरकार ने जल्द इस को लागू करने का भरोसा दिया था! लेकिन सरकार के 2 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी पत्रकारों को इस संदर्भ में अभी प्रतीक्षा है! हमारी मांग है कि पत्रकार कानून को शीघ्र लागू करवाया जाए। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह भायल,कमरूद्दीन, आदि मौजूद थे।
Tags
shiwana