जालोर ( श्रवण कुमार ) वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एनएफएसए (एनएफएसए) के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने के कार्य की अवधि को 24 दिसम्बर 2020 तक बढ़ाया गया हैं। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि आधार सीडिंग की अनिवार्यता को मध्यनजर सीडिंग कार्य में गति लाने के लिए अब ग्राम विकास अधिकारी को भी उपभोक्ताओं के आधार नम्बर को राशन कार्ड से जुड़वाने के कार्य में शामिल किया हैं। उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग के आधार पर ही भविष्य में उचित मूल्य दुकान से उपभोक्ताओं को राशन दिया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिन्हें नियमित रूप से राशन प्राप्त होता हैं उन्हें अपने राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर जु़ड़वाया जाना आवश्यक है ताकि उनको अपना राशन निरन्तर प्राप्त होता रहे।
Tags
jalore