बड़ा हादसा टला:झाड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग चालक ने सुनसान जगह पर किया खाली



 नोसरा क्षेत्र के सेदरिया कुपावंतान गांव में मंगलवार दोपहर ट्रैक्टर ट्रॉली में बोरड़ी की झाडिय़ों में आग लग गई। आग लगने के बाद भी ट्रैक्टर चालक काफी देर तक रास्ते में दौड़ते हुए सुनसान जगह लेकर चला गया, जिसके बाद ट्रॉली को खाली किया। वहीं आग को देखते हुए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए एवं पानी को डालकर आग को काबू किया। आग ट्रॉली में ऊपर तक झाडिय़ां भरी हुई थी, उसके स्पर्श होने से झाडिय़ों में आग फैल गई। हालांकि घटना की पुलिस व प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं हैं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook