विकलांग गुमशुदा पिता की तलाश में उनका विकलांग पुत्र सात माह से खा रहा दर दर की ठोकरें

विकलांग गुमशुदा पिता की तलाश में उनका विकलांग पुत्र सात माह से  खा  रहा दर  दर की ठोकरें

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित


सिवाना :-  विकलांग प्रार्थी हंजाराम पुत्र भभूताराम जाति भील निवासी पादरू ने सिवाना पुलिस थाने में  28 अप्रैल 2020 को अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।रिपोर्ट में बताया था की मेरे पिता भबूताराम पुत्र चौथाराम जाति भील निवासी पादरू लॉकड़ाउन से पहले  20 मार्च 2020 को घर से बाड़मेर पटवारी नरसिंगदान से मिलकर आने का बोलकर गये थे। जो वापिस लौटकर अपने घर गांव पादरू नही आये। बेटे व परिवार जनों ने बाड़मेर पटवारी को फोन करके भी पूछताछ की तो उन्होंने कहा की मेरे से मिलकर उसी दिन वापस चले गए।
वही विकलांग प्रार्थी हंजाराम ने बताया की मेरे पिता वर्ध्दजन भभूूताराम को इधर-उधर ढूंढने पर नही मिलने पर 28 अप्रेल 2020 को पुलिस थाना सिवाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया है। 

इनका कहना है :- 


मेरे विकलांग वर्ध्दजन पिता भभूताराम भील निवासी पादरू के गुमशुदा के मामले को लेकर 24 जून 2020 को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व जिला कलेक्टर से पूर्व में मदद की गुहार लगा चुका हूँ।उसके बावजूद भी गत सात माह से विकलांग गुमशुदा पिता का आज दिन तक कोई भी सुराग नही लग पाया है। में अपने पिता की तलाश में दर-दर की ठोकरें खां रहा हूँ। लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं लगा है! 

 हंजाराम  :- विकलांग पुत्र 
और नया पुराने