*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने वैश्विक महामारी कोविड -19 के कुल 105 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*

 एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने वैश्विक महामारी कोविड -19 के कुल 105 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*


सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन व अस्सिटेंट लैब टेक्नीशियन की टीमो द्वारा जिसमे सुशीला चौधरी ने सोजत रोड से 35, दिनेश देवड़ा व प्रवीण कुमार सोलंकी ने गुड़ा कलाँ (हरियामाली) से 28 व अजय सिंह व राजेन्द्र ने बगड़ी नगर से 42 सेम्पल लेकर कुल 105 सेम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इसमें डॉ. नंदकिशोर विजयवर्गीय सोजत रोड़ व डॉ. अशोक कुमार हरियामाली व डॉ. शिवप्रताप विश्नोई, डॉ. ओमप्रकाश राठोड़ बगड़ी नगर, मेल नर्स प्रथम भागीरथ सुथार, जितेंद्र कुमार भार्गव, मेल नर्स द्वितीय रमेश, हुक्मीचंद, बीपीएम प्रेमाराम लोहिया, बीएचएस लक्मण भारती, आईए मनीष फगेरिया,पारसमल सैन, डीईओ भीखनाथ,पारसमल, जीतू, वाहन चालक फाउलाल सैन व स्थानीय सभी स्टाफ, आशा बहनो व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook