जवाली का दीक्षित राजपुरोहित लापता, अपहरण की आशंका
15 दिन से लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं, अब भी पुलिस के हाथ खाली, ग्रामीणों में रोष
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा/ जवाली से 19 नवंबर 2020 को सुबह 6 बजे घर से टहलने के लिए घर से निकला दीक्षित राजपुरोहित का अब तक कोई सुराग नहीं लगा । वही, आशंका जताई जा रही है कि उसका अपहरण किया गया। बच्चे की तलाश में रानी पुलिस लगी हुई है पुलिस घटनास्थल के आस पास से लेकर खेल रहे बच्चों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, बच्चे के माता पिता व ग्रामीणों ने अपहरण होने की आशंका जाहिर की है। 15 दिन हो गये पर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है लोगों से भी अपील की जा रही है जिसमें उसकी पहचान दीक्षित राजपुरोहित, पिता विरम सिंह, सफेद कुर्ता पायजामा साथ कश्मीरी सौल पहनी हुई बताई जा रही है बच्चा विकलांग और मेहुआ रंग का है लापता बच्चे को लेकर माता पिता और अभिभावक परेशान दिख रहे हैं परिवार वाले और गांव वाले भी 15 दिन से तलाश कर रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। 15 दिन हो गये अब तक कोई सुराग नहीं मिला, पुलिस के हाथ अभी भी खाली है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष हैं लगातार पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि दिक्षित राजपुरोहित जवाली को सुरक्षित उनके माता पिता तक पहुंचाया जाये।
Tags
khrokada