डोर टू डोर जन सम्पर्क करने में जुटे रांका

डोर टू डोर जन सम्पर्क करने में जुटे रांका 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- वार्ड संख्या 18 के निर्दलीय प्रत्याशी जोगेन्द्र रांका ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को वार्ड संख्या 18 में चुनावी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए चुनाव प्रचार प्रसार में ताकत झोंकी। वही मिठौड़ा की वास में बैठक आयोजित कर समर्थन देने का आव्हान किया। व उन्होंने वार्ड संख्या 18 में चुनावी जन सम्पर्क तेज कर दिया है। व अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में डोर टू डोर जन सम्पर्क करने में जुटे हुए है। 
और नया पुराने

Column Right

Facebook