नगर पालिका चाकसू निकाय चुनाव को लेकर श्री राजपूत सभा पर मीटिंग
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में श्री राजपूत सभा चाकसू पर अध्यक्ष रामसिंह राजावत चंदलाई की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें चाकसू नगर पालिका मैं हो रहे चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने पर विचार विमर्श किया गया। यह जानकारी श्री राजपूत सभा चाकसू प्रवक्ता अर्जुन सिंह राजावत के द्वारा दी गई। इस दौरान हेमसिंह राठौड़, मोहन सिंह पूर्व पार्षद, अर्जुन सिंह राजावत एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह, भागीरथ सिंह ,बनेसिंह, पहलाद सिंह , विक्रम सिंह , गोपाल सिंह शंकर सिंह, मूल सिंह समस्त राजपूत सरदार गण मौजूद रहे।
Tags
chaksu