दयापुरा बालाजी की भव्य झांकी सजाई गई
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के दयापुरा गांव में शनिवार त्रयोदशी के अवसर पर बालाजी की विशेष रूप से भव्य झांकी सजाई गई। इस दौरान राहुल शर्मा सांगानेर की ओर से पोशाक उपलब्ध करवाई गई। तत्पश्चात स्थानीय पुजारी के द्वारा दयापुरा वीर हनुमान जी महाराज को पोशाक पहनाते हुए भव्य फूल मालाओं से सजाया गया तत्पश्चात आरती की गई।
Tags
chaksu