शीलासिंह निंबाड़ा बनी रानी उपप्रधान

शीलासिंह निंबाड़ा बनी रानी उपप्रधान 

कांग्रेस जनों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / पंचायत राज चुनाव के तहत रानी पंचायत समिति के उप प्रधान पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव मैं कांग्रेस की शीलासिंह पत्नी शिशुपालसिंह राजपुरोहित निंबाड़ा उप प्रधान निर्वाचित हुई।  निंबाड़ा के उपप्रधान बनने पर क्षेत्रवासियों ने ढोल - नगाड़ों एवं फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत कर बधाई दी। इस मौके पर मारवाड़ विधानसभा  प्रभारी जसाराम के राठौड़, हुकमसिंह आकड़ावास, शिशुपालसिंह निंबाड़ा, खेतसिंह मेड़तिया, जयसिंह रानीगांव, नादाणा पूर्व सरपंच हडमंतसिंह राठौड़, सुनील बेरवा, कमल किशोर राईका, ओगड देवासी नादाणा आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने