On Sun, Dec 6, 2020, 16:53 Indlia Prakash <prakashindlia123@gmail.com wrote:
मनाया शौर्य दिवस, भव्य निर्माण की कामना कीआज ही के दिन महामण्डलेश्वर ने रामकाज कर रामकृपा प्राप्त की थीराम मन्दिर हेतु भक्तों से धन लेकर अयोध्या भेजा जायेगा - महामण्डलेश्वरएक आईना भारत नागौर /प्रकाश इंदलियानागौर विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज,प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता, संत इन्द्रजीतसिंह एवं संत गोविन्दराम महाराज के सानिध्य में शौर्य दिवस मनाया गया।गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि पं. सीताराम पारीक द्वारा मन्त्रोचारण कर भगवान राम के चित्रपट्ट पर पुष्पमाला पहनाकर, तिलक कर व पूजा अर्चना की गई। अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद से ही छह दिसम्बर को हर साल देश भर में शौर्य दिवस मनाते आ रहे है।महामण्डलेश्वर ने बताया कि 1992 में अयोध्या में जब कार सेवा हो रही थी तो नागौर जिला का सबसे छोटी आयु का रामभक्त बनकर प्रभुश्री राम के कार्य में भाग लिया था और आज हम बहुत ही भाग्यशाली है जो अपने जीवन मे राम मन्दिर देखेगें। राम मन्दिर निर्माण हेतु ना जाने कितने ही देश के जवान शहीद हो गये तब जाकर हमें राम मन्दिर देखना मिलेगा।महामण्डलेश्वर ने बताया कि राम मन्दिर के निर्माण हेतु अपने सभी भक्तों से कुछ राशि इक्कटी कर अयोध्या भेजेगें। राम जन्म भूमि पर निर्णय हर्ष का विषय है हमें बड़ी खुशी है, जो मन्दिर के पक्ष में आने के बाद विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में दिपोत्सव कर व सभी स्टाफ ने एक दूसरे का मुँह मीठा कर खुशी जाहिर की।इस अवसर पर विभिन्न जगहों से आये जोधपुर से डाॅ. हिमांशु चैहान, डाॅ. वर्षा चैहान, डाॅ. भरत चैहान, जालौर से मंशा कुमारी सुथार, चितौड़गढ़ से जगदीश, शंकर, नारू मण्डा, प्रहलाद, उदयलाल फरड़ोदा, रतनगढ़ से गिरधारी आर्चाय, बालोतरा से उत्तम सोनी, सीमा सोनी ,भीलवाड़ा से लक्ष्मणराम, महावीर प्रसाद, भरत शर्मा इत्यादि बड़ी संख्या मे रामभक्त उपस्थित थे।
Tags
nagaur