मनोहर नेतरा अपहरण की सीबीआई जांच के लिए नादाना भाटान पंचायत की सरपंच किरण राव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव ने से कहा कि सीबीआई जांच के लिए सौंपे सरकार
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा/ पाली जिले के गांव नेतरा निवासी प्रकाश सिंह राजपुरोहित के पुत्र मनोहर सिंह (१६) का २३ नवंबर २०१६ को फालना से अपहरण करने के बाद से अब तक कोई पता नहीं लग पाया है।जिसको लेकर नादाना भाटान पंचायत की युवा सरपंच किरण राव ने सोमवार को सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होने कहा का पुलिस की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है होने पर राजपुरोहित समाज ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग जोरो से उठी है इसको लेकर विधायको का समर्थन भी भरपूर मिल रहा है विधायक भी मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ताकि जो सच है सामने आ जाये। मनोहर 12वीं कक्षा का छात्र था। वह पाली जिले के नेतरा गांव का रहने वाला था। फालना में २३ नवंबर २०१६ को ट्यूशन क्लासिस में पढऩे गया। उसके बाद कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। २५ लाख की फिरौती भी मांगी गई। परिवार जहां आरोपी बुलाते वहां राशि लेकर भी पहुंचे लेकिन आरोपियों ने फिरौती की राशि नहीं ली और फिर संपर्क भी नहीं किया। यह मामला पाली जिले के फालना थाने में दर्ज है, लेकिन चार साल के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसे में समाज की मांग है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो और बालक का पता चले। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने चार साल से लापता बच्चे के लिए प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। इसको लेकर पुरे समाज में रोष है और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं पुरे राजपुरोहित समाज ने सरपंच किरण राव व सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव का आभार व्यक्त किया।
Tags
khrokada