जालोर
( श्रवण कुमार ) जिस कलयुगी मां ने कलेजे के टुकड़े को झाडियों में फेंक
दिया था, अब उसे गुजरात की मां का आंचल नसीब हुआ है। जिला कलक्टर हिमांशु
गुप्ता की ओर से बुधवार को शिशु को गोद देने का प्रमाण पत्र एवं शिशु दंपति
को सुपुर्द किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के
सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि गत दिनों झाब थाना क्षेत्र के
डीएस ढ़ाणी के निकट झाड़ियों में मां ने एक नवजात को फेंक दिया उसे झाब
थानाधिकारी अनु चौधरी ने सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से
उसे जालोर रैफर किया गया था। जालोर से जोधपुर में उपचार के उपरांत बाल
कल्याण समिति ने शिशु को विशेषज्ञ दत्तक गृहण एजेंसी को सुपुर्द किया गया।
बाल कल्याण समिति की ओर से बालक को विधिक मुक्त करने के बाद गोद देने की
प्रक्रिया के तहत इस शिशु को गुजरात की एक दंपति को सुपुर्द किया गया।
बाल गृह में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित एवं सदस्य
रमेश कुमार, तरूण सोलंकी, सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित, शिशु रोग
विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी, व संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र कुमार की उपस्थिति
में कागजी कार्यवाही पूर्ण कर दंपति को सुपुर्द करने की प्रकिया सम्पन्न की
ई।
![]() |
Tags
jalore