किसान दिवस पर किसान गोष्ठी व कृषक सम्मेलन का आयोजन








किसान दिवस पर किसान गोष्ठी व कृषक सम्मेलन का आयोजन

जालोर ( श्रवण कुमार  ) भारतीय स्टेट बैंक बिशनगढ शाखा द्वारा बुधवार को किसान दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी व कृषक सम्मेलन का आयोजन हुआ।   सम्मेलन में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर. सोलंकी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं, मिट्टी परीक्षण, बीज संरक्षण, उन्नत खेती सहित कृषि सम्बंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।  भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार परमानन्द भट्ट ने  किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, प्रधान मंत्री बीमा योजना, बैक की एन.पी.ए धारकों के लिए एक मुश्त ऋण समाधान योजना आदि के बारे में चर्चा की। लीड बैक प्रबंधक राजेन्द्र स्वामी ने योगी एप, रूपे डेबिट कार्ड, एटीएम से नकद निकासी, पिन की गोपनीयता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक व आंवलोज सरपंच ने कृषि भूमि बंटवारा, जमाबंदी, गिरदावरी पर जानकारी दी। इस दौरान बिशनगढ़ शाखा प्रबंधक शरद बोराणा, बिशनगढ़ सरपंच नारायण सिंह, कृषि विभाग के सुपरवाईजर तथा बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसानों के लिए बैक व कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का प्रचार साहित्य बांटा गया।
और नया पुराने