जालोर
( श्रवण कुमार ) जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में मानसून अवधि
वर्ष 2020 (संवत् 2077) में अत्यधिक वर्षा के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग
की 343 क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के 10 करोड़
60 लाख 1 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की हैं। जिला कलक्टर
(आ.प्र.सहा. एवं ना.सु.वि.) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण
विभाग के अधीक्षण अभियंता से अनुशंषा सहित सानिवि खण्ड जालोर, सांचौर व
भीनमाल अधिशाषी अभियंता द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव प्राप्त होने पर मानवून
अवधि वर्ष 2020 (संवत् 2077) में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त
सार्वजनिक परिसम्पत्तियों (सानिवि सड़कों) की तात्कालिक मरम्मत एवं
पुनरूत्थान के लिए भेजे गये प्रस्तावों पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग
एवं ना.सु.वि. जयपुर द्वारा जारी स्वीकृति की पालना में राज्य आपदा मोचन
निधि से जिले में जालोर, सांचौर व भीनमाल सार्वजनिक निर्माण खण्ड में 343
क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए 10 करोड़ 60
लाख 1 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं! उन्होंने बताया
कि प्रशासनिक स्वीकृति के तहत जालोर सानिवि खण्ड में जालोर तहसील की
क्षतिग्रस्त 30 सड़कों के लिए 1 करोड़ 22 लाख 83 हजार, आहोर तहसील की 65
सड़कों के लिए 2 करोड़ 9 लाख 72 हजार एवं सायला तहसील की 67 सड़कों के लिए 1
करोड़ 64 लाख 52 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी
प्रकार भीनमाल सानिवि खण्ड में भीनमाल तहसील की 44 सड़कों के लिए 1 करोड़ 22
लाख 45 हजार, जसवंतपुरा तहसील की 34 सड़कों के लिए 90 लाख 70 हजार एवं
रानीवाड़ा तहसील की 33 सड़कों के लिए 1 करोड़ 39 लाख 24 हजार रूपयों तथा
सांचौर सानिवि खण्ड में सांचौर तहसील क्षेत्र की 70 सड़कों के लिए 2 करोड़ 10
लाख 55 हजार रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने
बताया कि उक्त कार्यों की तकनीकी स्वीकृति भी जारी हो चुकी हैं।
Tags
jalore