एक आईना भारत जयपुर कार्यालय 900 पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए साक्षात्कार को अति शीघ्र शुरू करवाने एवं भर्ती प्रक्रिया पर केविएट लगाने की मांग " डॉ विवेक माचरा विभाग में 60% से अधिक पद रिक्त लेकिन आरपीएससी में लंबित है भर्ती









900 पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए साक्षात्कार को अति शीघ्र शुरू करवाने एवं भर्ती प्रक्रिया पर केविएट लगाने की मांग " डॉ विवेक माचरा

विभाग में 60% से अधिक पद रिक्त लेकिन आरपीएससी  में लंबित है भर्ती

राजस्थान प्रदेश भर के बेरोजगार पशुचिकित्सकों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में वेटेरिनरी विश्वविद्यालय से कलेक्ट्रट परिसर तक 900 पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए साक्षात्कार को अति शीघ्र शुरू करवाने एवं भर्ती प्रक्रिया पर केविएट लगाने की मांग को लेकर रैली निकाली तथा कलेक्टर से मिल कर मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री तथा सचिव, आरपीएससी के नाम ज्ञापन सौंपा | वेटेरिनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व महासचिव डॉ. मनोज चौधरी ने बताया की पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती 2013 के बाद अर्थात 7 साल बाद में अब जाकर संपन्न होने जा रही है जिसके लिए संवीक्षा परीक्षा परिणाम एवं सफल 1878 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन भी किया जा चुका है । लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी 'साक्षात्कार की तिथि' तक जारी नही की गई है जिसके कारण आगे की समस्त प्रक्रिया में विलंब होता नजर आ रहा है। ज्ञात हो कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए 900 पदों की भर्ती विज्ञप्ति अक्टूबर 2019 में विज्ञापित की थी जिसके लिए 2 अगस्त 2020 को संपन्न हुई संवीक्षा परीक्षा में पदों की तुलना में बहुत ही कम मात्र 2300 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमे से 1878  अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है, इतने कम अभ्यर्थी होने के बाद भी अभी तक साक्षात्कार की तिथियों को घोषित नही किया गया है। जबकि सभी सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन भी करवाया जा चुका है।
बेरोजगार पशुचिकित्सक संघर्ष समिति राजस्थान के महासचिव डॉ. नरसी राम गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के साथ साथ भारत सरकार ने भी पशुपालन व्यवसाय के महत्व को समझते हुए व GDP में इसके योगदान के मद्देनजर मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय का वर्ष 2019 में अलग से गठन किया गया है। भारत सरकार ने सभी राज्यों से पशुपालन विभाग में समस्त पदों को भरने का आग्रह किया है। इसके साथ ही विभाग में संचालित लगभग 6000 पशुचिकित्सा उपकेन्द्रों/ औषधालयों के प्रभावी व विधि सम्मत संचालन के लिए भी पशु चिकित्सा अधिकारियों के पदों का भरा जाना अतिआवश्यक है।

*साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों ने केविएट लगाने की मांग*
और नया पुराने

Column Right

Facebook