स्कूल शिक्षा परिवार संगठन ओसियां ब्लॉक की बैठक समपन्न, जनवरी से निजी स्कूले खोलने की मांग

 बालेसर/जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ। आज निजी स्कूल संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक आदर्श बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूसागर मे सुरेन्द्रसिह भाटी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । निजी स्कूल संचालको ने  1 जनवरी 2021 से सरकारी गाइडलाईन के अनुसार परामर्श ओर होमवर्क के साथ नियमित रूप से  स्कूले खोलने की मांग करते हुए अनेक मुद्दो पर विचार विमर्श किया। सभी संस्था प्रधानो ने  अभिभावको से लिखित सहमति लेकर बच्चो को नवीन निर्धारित  कोर्स के अनुसार परामर्श ओर  होमवर्क देते रहने का आह्वान किया । कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए बच्चो को स्कूल से जोडने का आह्वान किया गया है तथा सभी अभिभावको से भी अपील की गई है कि इस महामारी के स़ंकट मे  यथासम्भव  सकारात्मक सोच से सहयोग करे। इस दौरान जिला सचिव चैनाराम सियोल , ओमसिह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष हंसराज प्रजापत , श्रीकिशन जोशी, महासचिव जोगाराम विश्नोई, सांगीदान पालिवाल , उदाराम गोदारा, अचलसिह , मोहनराम बुड़ीया ,दिनेश,बिरमाराम चौधरी, शम्भुसिह भलासरिया, चैनाराम सिंवर, रामस्वरूप , नरपतराम , सोहनलाल प्रजापत सहित अनेक निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे‌ ।


और नया पुराने