पंचायत समिति आहोर में शिविर का हुआ आयोजन
एक आईना भारत।आहोर
आहोर पंचायत समिति सभागार में एडिप योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण करने हेतु दिनांक दो दिसम्बर से बारह दिसम्बर के बीच एलिम्को टीम के माध्यम से चिन्हित किए गए 33 दिव्यांगजनों को सोमवार को पंचायत समिति आहोर के सभा भवन में आहोर प्रधान संतोष कंवर की अध्यक्षता में सहायक उपकरण वितरित किए गये। शिविर में पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही साथ ही दिव्यांगजनों को उनकी सुविधा के लिए दिए जा रहे सहायक उपकरणों का पूर्ण रूप से उपयोग करने की जरूरत बताई। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिलाअध्यक्ष
आमसिंह परिहार ने दिव्यांगजनों को सहायता हेतु सरकार की तत्परता एवं संवेदनशीलता की बात कही । शिविर में प्रधान संतोष कंवर ने जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सरकार की हर सहायता दिलाने व उनकी सेवा के लिए हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत बताई ताकि दिव्यांगजन सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य ऊमसिंह चांन्दराई ने दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले उपकरणों का नियमित उपयोग करने एवं जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए हमेशा आगे आकर कार्य करने की जरूरत बताई। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैलाश कुमार ने विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान एलिम्को टीम के प्रतिनिधि धनंजय ने बताया कि उनके उत्पादन केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों के आधुनिक सुविधा युक्त सहायक उपकरण निशुल्क वितरण का कार्य पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है इसी कड़ी में इस आहोर ब्लॉक में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कनिष्ठ सहायक भगवानाराम ने दिव्यांग पेंशन, पालनहार योजना, विधवा संहिता एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सहायक विकास अधिकारी देवाराम बोराणा व शंकरलाल कुम्हार ने शिविर में पधारे सभी आगंतुकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। शिविर में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रमसिंह बालोत पचानवा, हमीरसिंह बालोत सेदरिया बालोतान सहित पारसमल सुथार, भंवरसिंह खींची कवला, सुरेंद्र देवड़ा, जब्बर सिंह , सुरेश प्रजापत, छात्रावास अधीक्षक मोडूराम सहित दिव्यांगजनों ने भाग लिया।
Tags
ahore