एक आईना भारत
प्रथम पंचायत समिति सदस्य सिंगाडिया का निधन,कस्बे में शोक की लहर
कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति
मीठडी कस्बे में रेगर मौहल्ले में प्रथम पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल सिंगाडिया का गत दिवस 25 दिसम्बर को निधन हो गया। सिंगाडिया पिछले कई दिनों से वृद्धावस्था के चलते अस्वस्थ चल रहे थे। सिंगाडिया के पुत्र ओमप्रकाश सिंगाडिया ने बताया कि मेरे पिताजी सन 1993 से 1998 तक भाजपा चुनाव जीत कर प्रथम पंचायत समिति सदस्य बनने का गौरव प्राप्त किया। सिंगाडिया के निधन पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य हेमलता शर्मा, मीरादेवी, विमला देवी, वीरेन्द्र सिंह, वर्तमान पंचायत समिति सदस्य अर्चना कुमावत, पूर्व सरपंच लौकेन्द्रसिह, वर्तमान सरपंच केलादेवी बावरी व उपसरपंच विरेन्द्र सिंह राठौड़, ग्राम सचिव बाबुलाल बाकोलिया, लिपिक मेघाली मीणा, पटवारी कमलेश कुमार मीणा, शिक्षाविद्ध यदुवंशी शर्मा, उधोगपती प्रकाश चंद सोमानी, गौशाला अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल, सरकारी व निजी विधालयो के प्रधानाध्यापको आदि गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है।
Tags
Kuchaman