चाकसू/चाकसू के टूंटोली में रामकृष्ण मिशन द्वारा 50 लोगों को कम्बल वितरण

चाकसू के टूंटोली में रामकृष्ण मिशन द्वारा 50 लोगों को कम्बल वितरण 

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टूंटोली में रविवार को रामकृष्ण मिशन द्वारा गरीब बीपीएल परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गए।इस अवसर पर टूंटोली सरपंच राधामोहन शर्मा,रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी देवप्रयानन्द, स्वामी शिबू महाराज,रामपाल कुमावत,देवेंद्र शर्मा,महेंद्र यादव,सतीश गुर्जर सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। कम्बल मिलने पर गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे। सरपंच राधामोहन शर्मा ने बताया की रामकृष्ण मिशन की सहायता से लगभग 50 महिला-पुरुषों को कम्बल बाटे गये।
और नया पुराने