मालगाड़ी की चपेट से युवक की मौत

मालगाड़ी की चपेट से युवक की मौत

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा /सोमेसर ओर भिमालिया के बिच मे मानंकी फाटक  पोल सख्या 458/2 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई हैं। स्टेशन मास्टर की सूचना पर सोमेसर पुलिस चोकी  व जीआरपी थाना मारवाड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। सोमेसर  पुलिस चोकी प्रभारी करणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सुबह मे  मानंकी फाटक के पास  मालगाड़ी कि चपेट मे आने से युवक  मोहनलाल पुत्र वीराराम भाटी उम्र 24 जाति मेघवाल निवासी इन्द्रवाड़ा की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सुपुर्द किया गया। युवक की दिमागी हालत सही नही थी  जिसकी दवाइयाँ चालु थी।
और नया पुराने