एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
सोजत क्षेत्र के निवासियों ने डीआईजी अशोक गुप्ता से मादक पदार्थों के नेटवर्क को समाप्त करने की मांग की
डीआईजी अशोक गुप्ता से सोजत क्षैेत्र के निवासियों व सामाजिक संगठनों ने सोजत सियाट सोजत रोड बगड़ी आदि क्षेत्र में मादक पदार्थों के नेटवर्क को समाप्त करने की मांग की है इन संगठनों ने बताया कि इन क्षेत्रों में स्मैक चरस एवं अन्य मादक पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे हैं एवं 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की आयु के युवाओं लड़कियों को नशीले पदार्थों की लत का शिकार बनाकर उनका भविष्य अंधकार में डाला जा रहा है तथा उन्हें अपराध के दलदल में धकेला जा रहा है सोजत में महावीर सर्किल अस्पताल आदि के पास एवं सामने मॉल में तथा मोड भट्टा नरसिंहपुरा बिलाड़िया गेट जोधपुरिया गेट हाई सैकेडरी रोड पाली दरवाजा एवं सियाटं बस स्टैंड तथा सोजत रोड में रेलवे कॉलोनी एवं नेहरू पार्क के पास तथा बगड़ी में पुलिया के पास एवं रामदेव मंदिर के पास स्मैक चरस धड़ल्ले से बिक रहे हैं कांग्रेस संगठन व बगड़ी युवा मंडल,सोजत रोड़ युवा मंडल राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सहित महिला शिक्षक संघ वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत सेवा मंडल भारत विकास परिषद आदि ने डीआईजी से मांग की है कि इस क्षैत्र से नशे का कारोबार करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाए तथा युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया जाए वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को मादक पदार्थ की लत का शिकार बनाकर उन्हें अपराध के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
Tags
sojat