मनहोर नेतरा अपहरण को लेकर राजगुरु ने पीएमओ ऑफिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई

मनहोर नेतरा अपहरण को लेकर राजगुरु ने  पीएमओ ऑफिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा/बाली तहसील के बीजापुर निवासी भवानी सिंह राजगुरु ने सुमेरपुर तहसील नेतरा निवासी 16 साल का युवक मनहोर का अपहरण को लेकर 4 साल बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही लगने पर समाज बंधुओं की और से सोशल मीडिया के जरिए मुहिम चलाकर मनहोर के न्याय के लिए सीबीआई जांच मांग उठाई ,भवानी सिंह ने पूर्व में भी मनहोर नेतरा को लेकर आवाज उठाई अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पत्र लिखकर सीबीआई जांच  की मांग रखी .भवानी सिंह ने कहा कि मनहोर मेरा भाई है उसके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे .मनोहर प्रकरण में साथ दे रहे रघु सेना ,राम सिंह  राड़बर पत्रकार अशोक सिंह खरोकडा ,भरत सिंह अगवरी व समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने