*फिट इंडिया तहत हुआ साईकिल रैली का आयोजन*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

*फिट इंडिया तहत हुआ साईकिल रैली का आयोजन*

युवा मामला व खेल मंत्रालय भारत सरकार से जुड़े खोखरा युवा मण्डल द्वारा फिट इंडिया तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया साथ ही लोगो को फिट इंडिया के प्रति जागरूक किया। नेहरू युवा केन्द्र सोजत ब्लॉक स्वयंसेवक गंगासिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक के विभिन्न युवा मण्डलों द्वारा फिट इंडिया मूमेंट तहत साईकिल रैली, दौड़, वॉलीवाल मैच , पैदल वॉक, योगा आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सोजत ब्लॉक के सभी सक्रिय युवा मण्डल  सरकार द्वारा निर्धारित फिट इंडिया कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। वही पूर्व स्वयंसेवक अधिवक्ता गोविन्द दवे खोखरा ने युवाओं को अपने दैनिक जीवन मे स्वय को फिट रखने के लिये प्रतिदिन आधा घण्टा रोज शारीरिक व्यायाम सम्बंधित क्रियाओं को शामिल करना चाहिए। इस दौरान खोखरा युवा मण्डल से नरेन्द्र युवराज सिकन्दर बक्स कमलेश भेरूसिंह असफाक राहुल यशवर्द्धनसिंह आदि ने साईकिल रैली में भागीदारी निभाई ।
और नया पुराने