जबतक दवाई नही मास्क ही कोरोना वैक्सीन: ब्रह्मधाम गादीपति

जबतक दवाई नही मास्क ही कोरोना वैक्सीन: ब्रह्मधाम गादीपति

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

संत तुलसारामजी महाराज ने मायलावास में प्रेम सभा मे लिया भाग


 सिवाना :- ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत श्री तुलसारामजी महाराज शुक्रवार को मायलावास क्षेत्र के प्रवास पर रहे और विशनसिंह भगाजी सोढा राजपुरोहित द्वारा आयोजित प्रेम सभा मे भाग लिया।महाराज के आगमन पर मायलावास के ग्रामीणों द्वारा ढोल-धमाकों के साथ स्वागत किया गया।प्रेमसभा को सम्बोधित करते हुए महाराज ने कहा कि पूरा देश अब कोरोनॉ जैसी महामारी से जूझ रहा है।हम सब का फर्ज बनता है कि जब तक इस  बीमारी की वैक्सीन नही बनती है हमे समाजिक दूरी बनाए रखते हुए सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहने ही रखना है साथ ही सरकार के सभी गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालन करना है।महाराज ने कहा कि इसके साथ ही हमे बुजुर्गों सहित माता-पिता की सेवा करनी चाइये जिससे हमारा भवसागर पार उत्तर जाए।सांसारिक जीवन मे माला से कई गुना ज्यादा माता-पिता की सेवा में तप है।इससे पहले महाराज ने मायलावास के अशोकसिंह राजपुरोहित को नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर विशनसिंह,जितेंद्र सिंह, गोवर्धन सिंह,अशोक सिंह,कमलेश सिंह,स्वरूपसिंह,तारसिंह,भवानीसिंह,महावीरसिंह,मनीष सिंह,हितेश सिंह,दिनेश कुमार, राहुल कुमार,मदनसिंह,छगन सिंह सहित भक्त भाविक मौजूद थे।
और नया पुराने