नादाना भाटान में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
रानी पंचायत समिति व जिला परिषद का चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / पँचायतराज चुनाव के प्रथम चरण में रानी पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। वही नादाना भाटान में सोमवार को शाम 5 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। वही मतदान प्रक्रिया के दौरान दिनभर पोलिंग बूथ पर पुलिस व आरएसी के जवान मतदान केंद्रों पर कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना सख्ती करवाते नजर आए। मतदाता सुबह से मतदान को लेकर उत्साहित दिखे। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर मतदान स्थल पर दिन भर पुलिस के एडिशनल एसपी तेजपालसिंह, डीवाईएसपी श्रवणदास संत, गुड़ा एंडला थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा, खौड चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, गुंदोज चौकी प्रभारी भंवरलाल राणा सहित पुलिस व आरएससी के जवानों ने मोर्चा संभाला।
Tags
khrokada