Newsइन्द्रपुरा ग्राम में पेश हुईं नई मिशाल दहेज में लिये केवल 11 रुपये

इन्द्रपुरा ग्राम में पेश हुईं नई मिशाल दहेज में लिये केवल 11 रुपये
एक आइना भारत/ निजी संवाददाता 

उदयपुरवाटी।   क्षेत्र के इंद्रपुरा ग्राम में कोमल कंवर पुत्री भगवान सिंह के घर नागौर जिले के जायल तहसील के मेहरवास ग्राम से रूप सिंह राठौड़ पुत्र गोपाल सिंह की बारात आई इस दौरान भगवान सिंह ने अपनी पुत्री की शादी में रूप सिंह को 11 लाख रुपए दहेज में देने की इच्छा जताई इस पर रूप सिंह ने दहेज लेने से साफ साफ मना कर दिया और भगवान सिंह का मान रखने हेतु केवल ₹11 लेकर समाज में नई मिसाल कायम की । दूल्हा आर्मी में कंमांडो है इस दौरान रूप सिंह ने कहा की दहेज आज के समय में एक बहुत बड़ी समाज में कुरीति है इस कुरीति से हम सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे तभी यह दूर होगी क्योंकि  दहेज प्रथा आज समाज में एक कांटे के रूप में विशाल रूप ले रही है इसलिए इस कुप्रथा को बंद करना ही होगा ।
रूप सिंह के इस कार्य की सभी ग्रामवासियों ने सराहना की।
इस दौरान कामधेनु सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिपेन्द्र सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि किशोर सैनी, कान सिंह शेखावत, राम सिंह, भंवरसिंह अध्यापक, देवीसिंह शेखावत, कल्याण सिंह शेखावत, किशोर सिंह शेखावत, वीरेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, करनीप्रताप सिंह, रमेश सिंह तंवर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

और नया पुराने