वार्ड 18 के निर्दलीय प्रत्याशी रांका ने डोर टू डोर जन सम्पर्क किया
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे में शनिवार को वार्ड संख्या 18 के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी जोगेन्द्र रांका चुनावी रंग में नजर आए। रांका ने चुनावी प्रचार प्रसार तेज करते हुए वार्ड 18 के गली, मोहल्लों, में मतदाताओ से जन सम्पर्क कर भारी समर्थन देने का आव्हान करते हुए विजय बनाने का आव्हान किया। शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी रांका अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे रहे। वार्ड 18 में उन्होंने जन संपर्क के दौरान अपने पक्ष में भारी समर्थन देने की अपील की।
Tags
shiwana