सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर बेचारी घायल गाय का करवाया प्राथमिक उपचार
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के बसटैण्ड पर बेचारी एक गाय के पैर में पड़े थे कीड़े चल नही पा रही ।जिसकी सुचना समाजसेवी मंगलसिह बालोत ने पशुधन सहायक ईशाक अली व पशुधन परिचारक मेघाराम मीणा को सुचना देकर मौके पर बुलाकर गाय के मरहम-पट्टी कराई। कस्बे के बस्टैण्ड पर बीते दो दिनों से घायल अवस्था में घूम रही बेचारी गाय को आखिर में उपचार मिल ही गया। समाजसेवी मंगलसिह पचानवा, ईश्वर चौधरी गोदन,मिस्त्री लादुमाली ,हरीसिह पचानवा ने पशुधन सहायक ईशाक अली ,पशुधन परिचारक मेघाराम मीणा ने मिलकर गाय की प्राथमिक उपचार किया।तब जाकर गाय को राहत मिली।
Tags
umedapur