एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
*जनसंख्या स्थरीकरण हेतु,"नई पहल किट वितरण*
गागुडा_सोजत_
सोजत ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गागुडा पर शनिवार को सेक्टर मीटिंग का आयोजन कर चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
पीएचसी हैल्थ सुपरवाइजर राजेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामपाल मिर्धा पाली एवम ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जस्सा राम चौधरी के निर्देशानुसार बैठक में मिशन परिवार विकास के जिलों में शामिल पाली जिले में पीएचसी गागूडा पर प्रोमोशनल योजना के अंतर्गत नविवाहित जोड़ो को जनसंख्या स्थरीकरण एवम दो बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आशाओं के द्वारा "नई पहल किट" नवविवाहित जोड़ों को वितरण हेतु वितरित किया गया
नई पहल किट में जुट बैग,विवाह पंजीकरण फार्म नमूना प्रति पैम्फलेट, हाइजीन बैग, निरोध पैकेट, माला एन, ई पिल्स,छाया गोली, प्रेग्नेंसी जांच किट शामिल हैं,इस किट का वितरण आशा द्वारा वर को विवाह की दिनांक से सात दिन पूर्व एवम विवाह की दिनांक के सात दिन पश्चात तक नव दंपति को वितरित की जा सकेगी, इसके लिए संबंधित आशा एवम ए एन एम निर्धारित प्रपत्र में रिकॉर्ड संधारित भी करेगी।
बैठक में परिवार कल्याण, एनसीडी प्रोग्राम,कायाकल्प कार्यक्रम,मां बैठक, वी एच एस एन सी मीटिंग, सीज़नल डिजीज, कॉरॉना माहवारी सर्वे,कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग ,एनीमिया मुक्त राजस्थान सहित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी माह की कार्ययोजना तैयार की गई।
इस दौरान हैल्थ सुपरवाइजर राजेंद्र सोलंकी,गंगाराम कालेश्वर एम एन प्रथम, ए एन एम अरुणा कुमारी,कल्पना गहलोत, एल टी अजय सिंह,वार्ड बॉय मोहन लाल सहित आशा सहयोगिनी उपस्थिति रही
Tags
sojat