चाकसू/आग लगने से नगदी सहित दहेज का सामान हुआ राख

आग लगने से नगदी सहित दहेज का सामान हुआ राख

ग्रामीणों द्वारा कन्यादान सहायता के लिए पहल चलाई

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के गोविंदपुरा गांव में शनिवार रात एक मकान में अचानक आग लगने से नगदी रुपए सहित दहेज का सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर चाकसू दमकल पहुंची। ड्राइवर हंसराज मीणा व फायरमैन कमलेश शर्मा की सहायता से आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक बाप अपनी जीवन भर की कमाई अपनी बेटी के कन्यादान के लिए कमा कर रखता है। लेकिन जब अनहोनी होती है तो उसको कोई नहीं टाल सकता। ऐसा ही शनिवार रात गोविंदपुरा निवासी रामवतार वैष्णव अपनी पुत्री के विवाह 30 नवंबर को होने वाला था। उससे पहले ही दहेज का सामान में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। वही कमरे में रात को सो रहे 2 जने भी झुलस गए। झुलसे हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ग्रामीणों ने गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए बालाजी ग्रुप, हेल्पिंग हीरोज पहल फाउंडेशन की तरफ से कन्यादान के लिए सहायता राशि जमा करने की पहल चलाई गई।
और नया पुराने