एक आईना भारत कलेक्टर आदेश भी बेअसर नहीं खुला रास्ता रहागीर अभी भी परेशान

 बालेसर/जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ। जोधपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखमण्डला के ग्रामीणों ने तहसीलदार, विकास अधिकारी व उपखंड अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन देकर कई बार अवगत करवाया लेकिन 2017 से आज तक कलेक्टर व तहसीलदार के आदेश सिर्फ नाम मात्र रह गए। तहसीलदार ने मौके पर आकर कटाणी रास्ते से अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाया था लेकिन प्रशासन के मौके से रवाना होते ही तुरंत रास्ता बंद कर दिया जाता है ग्राम वासियों ने बताया कि सुखमंडला मालाणी ओरण से जेतमाल राजपुतो की ढाणिया व श्रीराम नगर भेङ की ओर जाने वाले कटाणी रास्ते पर ग्रेवल सड़क बनाई गई थी खसरा संख्या 222 वह 348 के बीच ग्रेवल सड़क को तोड़कर अतिक्रमण कर दिया और खेती शुरू कर दी जिससे ग्राम वासियों को आने जाने में परेशानी होती है और इस संदर्भ में ग्रामवासी कई बार तहसीलदार व कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन कलेक्टर व तहसीलदार के आदेश पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है जिसकी वजह से ग्राम वासियों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं अगर उचित कार्रवाई होती तो आज 4 साल से रास्ता बंद नहीं रहता। इस रास्ते की ऑनलाइन शिकायत राज पोर्टल पर भी की गई और इसका भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ उच्च अधिकारियों की एक ही राग चेक करवा कर अतिक्रमण हटवाएंगे। ग्रामवासियों का कहना कि वास्तव में कटाणी रास्ता  है लेकिन रास्ता खेत के सीमा पर निकाला गया और इस रास्ते पर ग्रेवल सड़क थी वह भी टूटी हुई है और तहसीलदार द्वारा समझाइश कर रास्ता खुलवाया था लेकिन अभी इन लोगों ने वापस अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया है जिसका प्रकरण धारा 91 के तहत तहसील में दर्ज है


और नया पुराने