भ्रष्टाचार:जालोर में कृषि विभाग का सहायक निदेशक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने मंगलवार को जालोर के कृषि विभाग के सहायक निदेशक संतोष गुप्ता को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता ने एक विक्रेता से घटिया किस्म के बीज बेचने का मामला रफा-दफा करने की एवज में ली थी। इस मामले में वह पांच हजार रुपए पहले ही ले चुका था।

एसीबी जालोर के उप अधीक्षक अन्नराज ने बताया कि जालोर जिले के हरजी गांव में बीज की दुकान चलाने वाले रमेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवा कर बताया कि कृषि विभाग के सहायक निदेशक संतोष गुप्ता ने 20 नवम्बर को उसकी दुकान की जांच की थी। इस दौरान उन्होंने बतााया कि दुकान में मौजूद ईसबगोल की बीज घटिया गुणवत्ता के है। इन बीजों पर कंपनी की ओर से अंकुरण क्षमता 90 फीसदी बताई गई है, जबकि जांच में यह महज 65 फीसदी ही पाई गई। इस पर गुप्ता ने दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज नहीं करने की एवज में दस हजार रुपए की मांग की। इसमें से पांच हजार रुपए उसे उसी समय दे दिए गए। शेष रहे पांच हजार रुपए के लिए गुप्ता लगातार फोन कर परेशान कर रहा है।


शिकायत का सत्यापन हो जाने के बाद एसीबी की टीम ने आज ट्रैप का आयोजन कर रमेश को रंग लगे हुए पांच हजार रुपए लेकर गुप्ता के पास भेजा। रमेश से राशि लेकर गुप्ता ने इसे अपनी मोटर साइकिल के बैग में डाल दी। उसी समय एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके बैग से रंग लगे पांच हजार रुपए बरामद कर लिए गए।

और नया पुराने