चाकसू/श्री कामधेनु गोशाला में गो कथा का आयोजन किया गया

श्री कामधेनु गोशाला में गो कथा का आयोजन किया गया

एक आईना भारत
 
चाकसू/अशोक प्रजापत:- कोरोना महामारी से सम्बंधित दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए श्रीकामधेनु गोशाला चाकसू में गो क्रांति भक्त जगदीश गोपाल महाराज के शिष्य श्री गोबर गोपाल के तत्वाधान में गो कथा का आयोजन किया।  जिसमें गोरक्षा,गोसेवा, एवं गोपालन के महत्व के बारे में बताया।ततपश्चात गो सवामणी कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गोवंश को दलिया ओर चारा खिलाया गया। एवं आये हुए सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
मोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सभी गोसेवकों रामोवतार सैनी, बुद्धिप्रकाशगौतम,भागचंद शर्मा, लालाराम सैनी, महेश शर्मा,आशीष गुप्ता, सुरेश यादव, दीपक लाभी, रमेश सैनी,कमलेश महाराज, शिवकरण, रामभजन रावत, सोनू,सुभाष, रवि सैनी, राजेश सैनी की उपस्थिति में गोशाला के विकास कार्यो के बारे विस्तृत चर्चा की गई एवम आगामी कार्यो की रूपरेखा बनायी गयी।
और नया पुराने