मोदरान/जालोर/जोधपुर।
जोधपुर से अहमदाबाद वाया समदड़ी-भीलड़ी-पाटण रेल मार्ग पर चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14819/20 भगत की कोठी से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करवाने को लेकर यात्रियों, ग्रामिणो व विभीन्न संगठनों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से मांग की है।
जानकारी के अनुसार पिछले आठ महीने से जोधपुर - समदड़ी-भीलड़ी -पाटण- मेहसाणा- अहमदाबाद रेल मार्ग पर जोधपुर - अहमदाबाद के लिए एक भी ट्रेन की सुविधा इस खंड के यात्रियों को नही मिल रही है कोरोना कॉल व लोक डाउन के पूर्व इस खंड में चल रही ट्रेने संख्या 14803/ 04 भगत की कोठी -अहमदाबाद एक्सप्रेस व 14819/ 20 भगत की कोठी- साबरमती एक्सप्रेस यह दोनों ट्रेने पिछले आठ महीने से बंद होने के कारण इस खंड के बाड़मेर, जालोर, बनासकांठा, पाटण ,आदि जिले के हजारों लोगो को अहमदाबाद - जोधपुर के बीच नियमित आने जाने के लिए यात्रियों को आठ माह से भारी परेशानी हो रही है इस खंड के बीमार मरीज़ों को अपनी दवाई के लिए हमेशा जोधपुर,धनेरा,पालनपुर, डीसा, पाटण, मेहसाणा, अहमदाबाद आदी शहरों में हमेशा आना जाना रहता है लेकिन फिर भी इस खंड में जोधपुर से अहमदाबाद के लिए एक भी प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नही होने से यात्रियों बहुत भारी परेशानी हो रही है और
वर्तमान में जीरो बेस समय सारिणी (ZBTT) लागू होने के कारण कई बदलाव विभिन्न ट्रेनों में हो रहे हैं जिससे से अहमदाबाद से चेन्नई को जाने वाली नवजीवन सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय जीरो बेस समय के लागू होने के बाद अहमदाबाद से प्रस्थान का समय रात में 10 बजे होने से मारवाड़ क्षैत्र के यात्रियों को जोधपुर से अहमदाबाद के लिए एक भी ट्रेन की कनेक्टिविटी नवजीवन सुपरफास्ट ट्रैन से नही होने के कारण जोधपुर संभाग के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर आदि जिलों के लोगो को बहुत भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
अहमदाबाद से चेन्नई को आने जाने वाली ट्रेन संख्या 12655/56 नवजीवन एक्सप्रेस का 70% यात्रीभार जालोर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर जिले से ही है लेकिन वर्तमान में इस ट्रेन की कनेक्टिविटी की सुविधा जोधपुर से अहमदाबाद के बीच एक भी ट्रेन नही है
समदड़ी-भीलड़ी व बाड़मेर क्षैत्र के यात्री संगठनों ने इस समस्या के निदान के लिए जोधपुर से साबरमती व अहमदाबाद को चलने वाली ट्रेन 14803/04 व 14819/20 भगत की कोठी - साबरमती इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को अगर फिर से शुरू किया जाए तो पूरे जोधपुर संभाग के यात्रियों की परेशानी दूर होगी वही ट्रेन संख्या 14819/20 भगत की कोठी साबरमती ट्रैन का रवानगी समय भगत की कोठी से सुबह 11:00 रखे तो लाखो यात्रियों को दिन में अहमदाबाद व उसके आगे दक्षिण भारत को आने जाने में सुविधा मिलेगी व इस ट्रेन से रेलवे के राजस्व में भी काफी इज़ाफ़ा होगा।
इस खंड में सबसे ज्यादा यात्री भार जोधपुर से अहमदाबाद के लिए है लेकिन ब्रॉडगेज के 11 साल बाद भी इस रेल खंड पर एक भी प्रतिदिन ट्रेन की सुविधा नही है।
वही इस दिसंबर माह में मारवाड़ क्षेत्र में बहुत भारी संख्या में विवाह का आयोजन हो रहा है जिससे हमारे क्षैत्र के प्रवासी भाइयो को दक्षिण भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बाड़मेर, समदड़ी, मोकलसर, जालोर , मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा,धनेरा, भीलड़ी, पाटण, महेसाना मार्ग से एक भी स्पेशल ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद के बीच नही चलने से भारी परेशानी हो रही है और इस खंड में बहुत प्रवासी व्यापारियों को अपने घर व अपने गांव आने जाने में भारी परेशानी हो रही है आशापुरी माताजी संघर्ष समिति द्वारा जोधपुर से अहमदाबाद के बीच प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन समदड़ी-भीलड़ी- पाटण मार्ग से शुरू करवाने की मांग करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में ट्रेनो के आवागमन से प्रवासी व्यापारियों व बीमार मरीज़ों को अपने इलाज के लिए जोधपुर व अहमदाबाद आने जाने में सुविधा मिल सके जिससे रेलवे की आय में भी इजाफा होगा ।
इस खंड पर जोधपुर- अहमदाबाद के लिए बहुत यात्री भार है यात्री भार को देखते हुए सुबह शाम जोधपुर से अहमदाबाद के लिए दो ट्रेने प्रतिदिन चलाई जाए जिससे दक्षिण भारत को आने जाने वाली नवजीवन एक्सप्रेस जोधपुर से चेन्नई ट्रैन से मिलान हो सके व जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, गुजरात के बनासकांठा, पाटण आदि जिलों के यात्रियों को भी इस नवजीवन एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी मिल सके । जिससे रेलवे को भी फायदा होगा और यात्रियों की भी परेशानी दूर होगी
इनका कहना है
यात्रियों की परेशानी को सुनते हुए इस समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करवाने का श्रम करावे
हरीसिंह राठौड़
आशापुरी माताजी संघर्ष समिति मोदरान
अगर रेलवे बोर्ड ट्रैन संख्या 14819/20 व 14803/04 इन दोनों ट्रेनों को जोधपुर से सुबह 11 बजे प्रितिदिन चलाए तो जालोर, बाड़मेर, और जोधपुर के यात्रियों को अहमदाबाद से चेन्नई को जाने वाली नवजीवन एक्सप्रेस से कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी और रेलवे की आय में बहुत बड़ा इज़ाफ़ा हो सकता है
मांगीलाल सोढा
राजस्थान प्रवासी मंच
अहमदाबाद
ट्रैन संख्या 14819/20 जोधपुर से साबरमती को प्रतिदिन भगत की कोठी से सुबह 8 बजे साबरमती की तरफ चलाने की सहमति रेलवे बोर्ड ने i(आई आर सी टी टी सी ) मीटिंग में बंगलुरु में सहमति प्रदान की थी लेकिन अभी तक उस पर कोई भी सहमति नही होने से यात्री संगठनो में भारी रोष व्याप्त है।
जगमालसिंह राजपुरोहित
सामाजिक कार्यकर्ता
मोदरान