जोधपुर ग्रामीण मरूधर भारती
लूणावास खारा
पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत लुणावास खारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुणावास खारा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जोधपुर व मै. बाण माता इंडेन ग्रामीण वितरक धवा के तत्वाधान में महिला सुरक्षा की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कैम्पेन " घर घर गैस- घर घर सुरक्षा हर गृहिणी की सुरक्षा की कक्षा " का 1000 वा आयोजन संपन्न हुआ I इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप लूणी एसडीएम गोपाल परिहार व अति विशिष्ट अतिथि इंडियन ऑयल लिमिटेड जोधपुर के चीफ़ एरिया मैनेजर सवर्ण सिंह सीनियर एरिया मैनेजर ज्योति मैडम , अस्सिटेंट मैनेजर राजेश कुमार भाटी, अस्सिटेंट मैनेजर संजय मीणा ,अस्सिटेंट मैनेजर पवन मिणा, तहसीलदार लुणी नारायणलाल , नायब तहसीलदार रवि शेखर चौधरी , लुणावास खारा सरपंच भँवर कंवर , पटवारी पंकज विश्नोई , पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सिंह सिनली तथा अनेक गणमान्य लोग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मै. बाण माता इंडेन धवा के प्रोपराइटर किशन सिंह सिसोदिया ने की। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार भाटी जी द्वारा महिलाओं को गैस के प्रयोग के समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में तथा किस प्रकार से गैस का सुरक्षित प्रयोग किया जा सकता हैं इस बारे में जानकारी दी गयी। महिलाओं को प्रोत्सहान के रूप में लाइटर व सुरक्षा पाइप भी दी गयी I महिलाए दी गयी जानकारी से तथा लाइटर व सुरक्षा पाइप पाकर काफी खुश हुई।
Tags
Jodhpur