केरु/जोधपुर
मदन सिंह राजपुरोहित
जोधपुर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं द्वारा पिछले चार-पांच साल से रक्तदान के लिए जागरूकता व ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रही रक्तवीर युवा क्लब का सम्मान समारोह जोधपुर के सिंधु महल में शनिवार को आयोजित किया गया सम्मान समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष भियाराम सबरवाल व सचिव प्रेम पुनिया बेरू ने बताया कि आगोलाई क्षेत्र के ढांढणिया मठाधीश लिखमपुरी महाराज, रामनाम आश्रम पोपावास के जगदीश महाराज के सानिध्य में हुआ इसके अलावा नारी शक्ति पुरस्कार 2018 से सम्मानित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी,बोस्टन द्वारा सम्मानित रुमादेवी बाड़मेर को विशेष रूप से बुलाया गया इस सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, रक्तवीर युवा क्लब के सदस्यों ने सभी का आभार प्रकट किया
Tags
Jodhpur