संस्कार प्रेरणा शिविर से युवाओ मे जगा सेवा करने का जज्बा
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
युवाओं ने पुर्णीमा पर ब्रह्म धाम आसोतरा मे की सेवा
सिवाना - राजपुरोहित समाज की प्रमुख पीठ श्री खेतेश्वर ब्रह्म धाम तीर्थ आसोतरा पर पुर्णिमा को जोधपुर जिले का मेघलासियां गाव के युवाओं ने सेवाये दी । ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि गुरुदेव तुलछाराम महाराज की सदप्ररेणा से एव डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज के सानिध्य मे समाज मे जो समय समय पर संस्कार प्रेरणा शिविरो का आयोजन किये जाता है जिसकी प्ररेणा से अब युवा ओ मे सेवा का एक नया जज़्बा देखने को मिल रहा है इसके तहत हर पुर्णिमा को अलग अलग गावों से सेवायें दे है । इसके तहत मार्ग शीर्ष पुर्णिमा पर जोधपुर जिले के मेघलासियां गाव ने सेवायें दी । सेवा प्रकल्प मे मन्दिर प्ररिसर , सरोवर एव मुख्य मार्गो पर साफ सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को आत्मसात करते हुए भागीदारी निभाई । उसके बाद भोजन शाला मे भोजन वितरण व मन्दिर मे सेवा कार्य किया । सेवा मे युवा ओ का उत्साह वहा देखते ही बन रहा था । शाम को ब्रह्म धाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्मर्षि ब्रह्मचारी सन्त तुलछाराम महाराज व डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज से प्रसाद व आशीर्वाद लिया । सन्त तुलछाराम महाराज उपदेश मे कहा कि माता पिता व समाज मे सेवा करने से संस्कारों की नीव मजबूत होती है । साथ ही
युवा ओ को सम्बोधित करते हुए डा वेदान्ताचार्य महाराज ने बताया कि समाज सेवा से हमारे मन में हर्ष , समर्पण, सहयोग, सहानुभूति जैसे भावों का प्रदुभाव होता है साथ ही आपसी सहयोग व प्रेम का प्रगढिय होता है इसलिए सदेव सेवा कार्यो मे आगे रहना चाहिए सेवा से मन मे नवीन उत्साह का जन्म होता है जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है ।
Tags
shiwana