*रेवतड़ा गांव में जीआरएल का उद्घाटन*
मोदरान
रिपोर्ट पदमाराम
मोदरान के निकटवर्ती रेवतड़ा गांव में चल रही पानी की समस्या को लेकर गांव में बनी पंचायत में एक नई कमेटी. ने विचार-विमर्श करके भामाशाओ की मदद से जीआरएल बनाने का फैसला लिया जिसमें बूस्टर के माध्यम से पूरे गांव में पानी की सप्लाई होगी कई सालों से गांव में पानी की समस्या चल रही थी प्रशासन व पूर्व एमएलए वर्तमान एमएलए जल विभाग मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन गांव में धरना प्रदर्शन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ परंतु नई पंचायत की कमेटी की मेहनत रंग लाई कमेटी द्वारा गांव के भामाशाओ पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया तो भामाशाह जल समस्या को लेकर मदद के लिए आगे आए भामाशाह की मदद से जीआरएल बना गांव के सभी नागरिकों ने भामाशाह को धन्यवाद अर्पित किया इस अवसर पर जीआरएल का उद्घाटन पत्रकार समाजसेवी परशुराम जोमोणी ने स्वस्तिक बनाकर नारियल चढ़ाकर जीआरएल का किया उद्घाटन इस अवसर पर अर्जुन लाल गर्ग डेलिकेट पासाराम मेघवाल वार्ड पंच जुगराज पुरोहित सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
jalore