काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई आयोजित, सूर्यपालसिंह प्रथम विजेता और हार्दिक चारण द्वितीय*

*काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई आयोजित,  सूर्यपालसिंह प्रथम विजेता और हार्दिक चारण द्वितीय*

रिपोर्ट पदमाराम 


 मोदरान के निकटवर्ती धानसा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा  एसवीएम काव्य पाठ प्रतियोगिता का शीतकालीन अवकाश के दौरान 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजन किया गया, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।विद्यालय के निदेशक विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सूर्यवीर सिंह रामसीन ने प्रथम, चारण हार्दिक आढ़ा ने द्वितीय व श्रवण सिंह राठौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वही प्रीति राजपुरोहित मोदरान ने चतुर्थ तथा सुरेश कुमार मेघवाल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रथम पांच विजेताओं को पारसमल माली सुमेरपुर द्वारा पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी हौंसला अफजाई की गई।  इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कक्षा 5 के विद्यार्थी रौनक राठी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के दौरान समय के सदुपयोग के साथ साथ हमें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ।विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रशासन व भामाशाह पारसमल माली का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने