वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उम्मेदपुर विजेता व डुगरली(पाली) उपविजेता रहे

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उम्मेदपुर विजेता व डुगरली(पाली) उपविजेता रहे
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
विक्रमसिह पचानवा
आहोर उपखण्ड के उम्मेदपुर कस्बे में कुमावत (प्रजापति) समाज के द्वारा रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को रात्रि को शान्तिपूर्वक समापन हुआ। आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजयपालसिह बेदाना, कुमावत महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल प्रजापति उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने कहा कि बेहतर खिलाड़ी वहीं बनता है जिसमें अनुशासन की भावना हो कि खिलाड़ियों द्वारा आपसी भाईचारे की भावना के साथ खेले गए सभी मैचों से यह टूर्नामेंट अपने मूल उद्देश्यों को पूरा करने में सफल हो पाया है। जीत हार तो एक ही सिक्के के दो पहलू है।
समापन समारोह में विजेता टीम उम्मेदपुर( मेजबान) व उपविजेता टीम डुगरली (पाली)को नकद पुरस्कार एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों, आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाहा पीराराम मेवाड़ा, सवाराम कुमावत,जैसाराम मेवाड़ा को स्मृति चिन्ह देकर व मैडल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।बेस्ट खिलाड़ी का ईनाम लक्ष्मण कुमावत को दिया।
वही समापन समारोह के अंत में आयोजन कमेटी अध्यक्ष प्रताप मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी मनोहर मीणा,विक्रमसिह पचानवा,प्रताप मेवाड़ा,महिपालसिह मोरुआ,गोपाल भाई ,सुरेश मेवाड़ा,सरवण मोदी,दलाराम प्रजापत,रमेश प्रजापत मोरु,जयन्ति मेवाड़ा सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।
और नया पुराने