जाखोरा बने मनरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष*

*जाखोरा बने मनरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष* 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

 खरोकडा / ईटन्दरा मेंङतियान (नाडोल) आज महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन  आशपुरा माताजी मंदिर प्रांगण में  किया गया । जिसमें कर्मिको की समस्या के बारे में ओर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया 
विक्रम सिंह जाखोरा को ब्लॉक अध्यक्ष , विक्रम सिंह रानावत को ब्लॉक उपाध्यक्ष , मोहित त्रिवेदी को ब्लॉक सचिव , बलराम मीणा को ब्लॉक महामंत्री , अशोक वेशनव को ब्लॉक कोषाध्यक्ष , जगदीश मालवीय को ब्लॉक मीडिया 
प्रभारी ओर मिठू कँवर को ब्लॉक संगठन मंत्री बनाया गया ।
और नया पुराने