चाकसू/बिजली विभाग को एक बड़े हादसे का इंतजार

बिजली विभाग को एक बड़े हादसे का इंतजार

सूचना के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे के वार्ड नं 11 देशवाली मोहल्ले में कई दिनों से झुका हुआ है बिजली का पोल हादसे का कारण बना हुआ है 
 बिजली विभाग की घोर लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पोल झुकने के कारण बिजली के  तार लटके हुए दिख रहे है। मौहल्ले वासियों की शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी जिम्मेदार तार व पोल को ठीक नहीं कर रहे है। जिससे विभाग के अधिकारियों ने अपनी आंखे मुध रखी है। इससे मौहल्ले वासियो  में नाराजगी है।
वार्ड नं 11 में रहने वाले जाकिर खान व सत्तार खान के मकान के पास  से गुजरने वाली गली में लगा बिजली का पोल टूटने के कारण झुक गया। इससे इस पर लगे तार भी नीचे लटक गये है। अगर अचानक हवा का तेज झोंका आया तो कभी भी बिजली का पोल नीचे गिर सकता है । ओर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इससे हादसे का डर आने जाने वाले राहगीर व मोहल्ले वासियों  में बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद इसराईल ने बताया कि इस झुके हुए पोल को ठीक करने के लिए कई बार विभाग को सूचित भी किया जा चुका है। लेकिन विभाग द्वारा इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि नगरपालिका के चुनाव के समय इस पोल के नीचे स्थित चौक में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने निकाय टिकट वितरण से पहले सभा भी कर चुके है। लेकिन निकाय चुनाव की सभा के दौरान विधायक का ध्यान भी इस झुके हुए पोल की तरफ नही गया। जिससे वहां के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook