राज्य राजमार्ग की टोल सड़क का नवीनीकरण हो - छगनसिंह राजपुरोहित।

राज्य राजमार्ग की टोल सड़क का नवीनीकरण हो - छगनसिंह राजपुरोहित।

एक आईना भारत।उम्मेदपुर
विक्रमसिह पचानवा

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र में लिखा कि राज्य राजमार्ग संख्या -64 व 16 की टोल सड़कें बनी हुई है जो रोहट ( पाली ) से भाद्राजुन वाया आहोर होते हुए जालोर तक जाती हैं जो रोहट ( पाली ) से जालोर तक 100 किलोमीटर दुरी है और दुरी के बीच तीन ( 3 ) टोल टेक्स नाके हैं और इन टोल मार्ग की सड़क पर जगह - जगह खड्डे होने से टोल मार्ग पुर्णतया क्षतिग्रस्त हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं क्योंकि एक तरफ तो पुरी सड़के क्षतिग्रस्त है और उपर से टोल की वसुली होती हैं जिस कारण आम जनता को आर्थिक नुकसान होता हैं इस क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर क्षेत्र के लोगों ने सरकार व प्रशासन को अवगत भी कराया , लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त सड़क का नवीनीकरण करवाने को लेकर सरकार ने इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला हैं ।इस विषय को लेकर विधायक राजपुरोहित ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध हैं कि इस विषय को संज्ञान में लेकर राज्य राजमार्ग संख्या -64 व 16 का नवीनीकरण करवाया जावे, जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सकें।
और नया पुराने