चाकसू/नववर्ष पर भोज्याडा में रक्तदान शिविर का आयोजन

नववर्ष पर भोज्याडा में रक्तदान शिविर का आयोजन

टूंटोली में पुस्तकालय का शुभारंभ
           
एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र के तामडिया- नवसृजित ग्राम पंचायत भोज्याडा में नववर्ष पर वीर भगत सिंह युवा मंडल व प्रकृति हित संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व रक्तदाता के तौर पर शंकर यादव,भोज्याडा सरपंच सुनीता नायक,टूंटोली सरपंच राधामोहन शर्मा, गोहन्दी सरपंच सुरज यादव, सवाई माधोसिंहपुरा सरपंच रामजीलाल यादव, मोहन धाभाई पूर्व सरपंच पिपला, लक्ष्मण चौपडा सहित वीर भगत सिंह युवा मंडल के सदस्यों सहित गांव के अन्य वरिष्ठजनों सहित नवयुवक उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में आये अतिथियों का युवा मंडल के सदस्यों व ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रकृति हित संस्थान के सदस्य विनोद बागडा ने बताया की शिविर में 53 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। ओर सभी रक्तदाताओं को प्रकृति हित संस्थान की ओर से प्रसस्ति पत्र के साथ साथ नववर्ष की शुभकामनाएं दी।‌
इसके साथ ही ग्राम पंचायत टूंटोली में ग्राम पंचायत व शाला विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रधानाचार्य गिर्राज गुप्ता व टूंटोली सरपंच राधामोहन शर्मा ने फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया। सरपंच राधामोहन शर्मा ने बताया गांव में शिक्षा के क्षेत्र को बढावा देने के लिए एवं बच्चों को जागरूक करने के लिए लाइब्रेरी को जनता के सुपुर्द कर दिया।
और नया पुराने