श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ सूरत के तत्वाधान में 61वीं पैदल यात्रा निकाली गई
________________________
एक आईना भारत /अशोक
राजपुरोहित खरोकडा
सूरत/ में हर माह की भांति इस बार भी पूर्णिमा व श्री दत्त जयंती पर श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ सूरत द्वारा 61वीं मासिक पूर्णिमा पैदल यात्रा सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाली गई।
जिसमें काफी तादाद में *भक्त-भाविक और मातृशक्ति ने भाग लिया। प्रातः कालीन 06:00 बजे श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ के संयोजक नेता महेंद्रसिंह बसंत एवं समाज के गणमान्य बंधुओं द्वारा सर्वप्रथम पर्वत पाटिया स्थित संत श्रीखेतेश्वर सर्कल पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गईं।
तद्उपरांत सर्कल से 04 किलोमीटर दूर बीआरटीएस रूट पर खटोदरा स्थित राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्रीखेतेश्वर महाराज के मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य गुरुदेव की वंदना एवं आरती करके समस्त भक्त भाविको नें दर्शन लाभ प्राप्त किया।
ज्ञात रहें ये पैदल यात्रा पिछले 05 वर्ष से अनवरत निकाली जा रही हैं, जिसका आयोजन श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा किया जाता हैं।यात्रा संघ के संयोजक नेता महेंद्रसिंह राजपुरोहित बसंत ने अभी तक की यात्रा और उसके माध्यम से किए गए सामाजिक सरोकारों वाले कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, एवं निकट भविष्य में कोरोना काल समाप्त होते ही सामाजिक सरोकारों वाले कार्यों को और तीव्र गति से आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।
अंत में राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश सिंह राजपुरोहित द्वारा आगामी मकर सक्रांति पर गौ सेवार्थ गोगरा हेतु कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने की अपील की गई।
पैदल यात्रा संघ कार्यक्रम के समापन व प्रसादी-पैकेट वितरण के उपरांत यात्रा संघ के महामंत्री मदनसिंह राजपुरोहित ने सबका आभार प्रकट किया।
Tags
khrokada