मनोहर अपहरण मामले में राजस्थान पुलिस की हो रही हैं किरकिरी ,चार साल बाद भी कोई सुराग नहीं
पाली पुलिस सवालो के घेरे में, राजपुरोहित समाज में रोष
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / राजस्थान का सबसे चर्चित अपहरण कांड बन चुका मनोहर नेतरा मामले में राजस्थान पुलिस की हो रही हैं किरकिरी। पुलिस विभाग कठघरे में है इस समय में मनोहर अपहरण कांड काफी चर्चा मे है। मामला पाली जिले के नेतरा का मनोहर जिसका फालना से चार वर्ष पूर्व अपहरण हो गया था जिसको लेकर राज्य के करीब 12 सांसदो व 92 विधायक, विधायक प्रत्याशी सहित 2 केन्द्रीय मंत्री 3राज्य मंत्री ने पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है जिले के दोनो पार्टीयो के अध्यक्ष सहित क्षेत्र की पंचायत से लेकर प्रधान, हर एक नेताओं ने सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं देश के विभिन्न क्षेत्रों के संगठन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं मनोहर अपहरण कांड पिछले एक महिने से काफी चर्चा मे आया है चार साल बाद भी मनोहर का कोई सुराग नहीं मिलने से पुलिस के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित नेतरा जिसका 23 नवंबर 2016 फालना क्लासेस गया था जिसके बाद उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं द्वारा कई बार 25 लाख फिरौती के लेटर भी घर पर भेजे लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस मामले में पाली पुलिस की भूमिका शुरुआत से ही सवालों के घेरे में रही है चौतरफा किरकिरी होने कारण और राजपुरोहित समाज के दबाब के कारण पाली पुलिस अधीक्षक नेतरा गांव जाकर पीडित परिवार से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने पीडित परिवार को दिलासा दिया कि आपको जल्द न्याय मिलेगा
Tags
khrokada